Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सामूहिक जन्मोत्सव के आयोजन से बुजुर्गो में खुशी, संतोष और जीवन में सकारात्मकता आती है - घनश्याम देवांगन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  भिलाई:- भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने मंगलवार को सियान सदन वैशाली नगर में अगस्त माह में जन्म तिथि वाले 9 वरिष्ठ नागर...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

भिलाई:- भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ ने मंगलवार को सियान सदन वैशाली नगर में अगस्त माह में जन्म तिथि वाले 9 वरिष्ठ नागरिकों का सामूहिक जन्मोंत्सव धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया और पुराने समकालीन गीत एवं भजनों को गाकर समा बांधा। अपने पसंदीदा पुराने हिंदी गानों को सुनकर सभी वरिष्ठ नागरिक आनंद से झूम उठे। बुजुर्गो को दिनेश मिश्रा ने हाऊजी गेम खिलाकर उनमें रोमांच भर दिया।

        अपने उद्बोधन में महासंघ अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि वरिष्ठजनों का जीवन बहुत उतार चढ़ाव एवं तनाव से भरा होता है। सामूहिक जन्मोत्सव के आयोजन से बुजुर्गो में खुशी, संतोष और जीवन के प्रति सकारात्मकता का भाव पैदा होता है। उनके दुःख एवं चिंता दूर होती है। 

         अगस्त माह में जिनका सामूहिक जन्मोत्सव मनाया गया उनमें घनश्याम कुमार देवांगन, गजानंद साहू, भरतलाल मोगरे, किशनलाल सोनी, संतराम देवांगन, सुधीर राय त्रिपाठी, संतोष कुमार साहू, शंकर सेंदे एवं बी. सीताराम का महासंघ के सबसे उम्रदराज बुजुर्गों द्वारा सम्मान कर आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी गई। सम्मानित होने वाले सभी वरिष्ठ नागरिकगण बहुत ही प्रफुल्लित नजर आए। 

               इस अवसर पर बुज़ुर्ग डी. ए. करमाकर, रामायण मिश्रा, भरतलाल मोगरे, बी.सीताराम, सुरेश जोशी आदि के द्वारा प्रस्तुत पुराने जमाने के लोकप्रिय गीत एवं भजन सुनकर वरिष्ठ जन खुशी से झूम उठे। समारोह में बुजुर्ग आर. पी. वार्ष्णेय, आर. एस. प्रसाद, दिनेश गुप्ता, हुकुमचंद देवांगन, जगदीश राम साहू , माखनलाल टंडन, शिवप्रसाद साहू, दिनेश मिश्रा, गंगाचरण पुरोहित, रामायण मिश्रा, राजपाल सिंह राघव, सुरेशचंद्र जैन, विश्वनाथ वर्मा, परशुराम साहू, चंद्रभान सिंह, रिटायर्ड फौजी मंगल सिंह, सुरेश जोशी, ताम्रध्वज साहू, राम बोरकर, आर.बी. गुप्ता, गंगा शंकर, अर्जुन सिंह साहू, परसुराम साहू , शंकर शेंडे आदि सहित वरिष्ठ नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। समारोह का संचालन आर. एस. प्रसाद एवं आभार प्रदर्शन दिनेश गुप्ता ने किया।

No comments