छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद: - छत्तीसगढ़िया तिहार लोक पर्व तीजा–पोरा का उल्लास पूरे प्रदेश सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाया जा रहा ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- छत्तीसगढ़िया तिहार लोक पर्व तीजा–पोरा का उल्लास पूरे प्रदेश सहित ग्रामीण अंचलों में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जोरातराई अवरी में तीजहरिन माता–बहनों के लिए करुभात का विशेष आयोजन किया गया। इस आयोजन में हजारों माताओं और बहनों ने शामिल होकर करुभात ग्रहण किया और आयोजक समिति का आभार व्यक्त किया। माताओं ने कहा कि इस आयोजन से सभी बहनों को आपस में मिलने, हालचाल जानने और मेलजोल बढ़ाने का अवसर मिला। उन्होंने इसे गांव की एकता और अपनापन का प्रतीक बताया तथा इस अनूठे आयोजन को यादगार बताते हुए कहा कि ऐसा आयोजन सभी गांवों में नहीं होता, लेकिन हमारा गांव इस मामले में सौभाग्यशाली है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में दानदाताओं और ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा। आयोजन में ग्राम पटेल महेंद्र साहू, टेकराम साहू, मानक लाल साहू, पूर्णिमा रामस्वरूप साहू, भानु प्रताप साहू, हरिपाल जालम साहू, तुकाराम, भोजराम, मोहन, चैतूराम, पितांबर साहू, वीरसिंह, दुर्गेश निर्मलकर, शैलेंद्र मोहन, खिलावन, रविंद्र सेन, राजेश मोहन, भानु प्रताप, दुजराम, भूपेंद्र, हेमा, युगल दूज निषाद, पीतांबर छवि, ओमू साहू, पीतांबर हेमलाल, हरिश्चंद्र, लव निषाद, जालम साहू, नरेश, भारत, शिवदयाल, चंदू साहू, विजय, तारक, शालिग्राम, शालिक एवं अन्य ग्रामवासियों ने उपस्थित रहकर सहयोग प्रदान किया।
No comments