छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- भाटागांव से भखारा मार्ग पर गुजरने वाली रेत से भरी हाइवा वाहनों ने ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया है। कोलि...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- भाटागांव से भखारा मार्ग पर गुजरने वाली रेत से भरी हाइवा वाहनों ने ग्रामीणों का जीना दुश्वार कर दिया है। कोलियारी सहित आस-पास के ग्रामीणों ने बताया कि दिन-रात बेखौफ रफ्तार से दौड़ती ये भारी वाहन न केवल शांति भंग कर रही हैं, बल्कि गंभीर दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ा रही हैं। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों से लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायतें कीं, परंतु अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिदिन लगभग 70से 80गाड़ी हाइवा इस मार्ग से गुजरती हैं और कई बार जब किसी कारणवश गाड़ियों की आवाजाही रुकती है, तो लंबी कतारें लग जाती हैं जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो जाता है।
नींद नहीं, परेशानी जरूर मिल रही है स्थानीय लोगों का कहना है कि 24 घंटे चलने वाली इन हाइवाओं की आवाजों के कारण नींद पूरी नहीं हो पा रही है और लगातार ध्वनि प्रदूषण से कानों में तकलीफ होने लगी है। साथ ही, रफ्तार से चलती हाइवा कई बार छोटे वाहनों व राहगीरों के लिए खतरा बन चुकी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए चेताया है कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे सामूहिक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।




No comments