छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा:- आज ग्राम पंचायत पचपेड़ी में ग्राम विकास समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस गठन में विजय गिरी गोस्वामी को...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:- आज ग्राम पंचायत पचपेड़ी में ग्राम विकास समिति का गठन सर्वसम्मति से किया गया। इस गठन में विजय गिरी गोस्वामी को समिति का अध्यक्ष चुना गया, जबकि गणेश गजपाल और बी. आर. साहू को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। कमलेश हिरवानी को कोषाध्यक्ष, ननकु निषाद को सचिव तथा धनंजय साहू को संरक्षक पद पर नियुक्त किया गया।
गठन उपरांत विभिन्न विकासात्मक विषयों पर चर्चा की गई। इसके पश्चात सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का पारंपरिक रूप से गुलाल-टीका लगाकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच विनय साहू, उपसरपंच राकेश पटेल, वशिष्ठ साहू, ईश्वर साहू, जगदीश साहू, मोहनी साहू, खेमलाल साहू, करनदानी, हुलेश साहू, पन्ना साहू, शोभित साहू, गुलाब राम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।ग्रामवासियों ने समिति से गांव के समग्र विकास की आशा जताई है।




No comments