Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जुनवानी में बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  भखारा:- ग्राम जुनवानी में पिछले कुछ सप्ताहों से लगातार बिजली की आपूर्ति अत्यंत अनियमित हो गई है। दिनभर में कई बार बिजल...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

भखारा:- ग्राम जुनवानी में पिछले कुछ सप्ताहों से लगातार बिजली की आपूर्ति अत्यंत अनियमित हो गई है। दिनभर में कई बार बिजली गुल हो जाती है और कभी-कभी घंटों तक बिजली नहीं आती। इससे बच्चों को पढ़ाई, किसानों की सिंचाई व्यवस्था और घरेलू कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।इस समस्या के निराकरण हेतु मंगलवार को योगेश्वर साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल बिजली ऑफिस भखारा पहुंचा और संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि क्षेत्र में बिजली बार-बार आने-जाने से विद्युत उपकरणों के खराब होने की आशंका बनी रहती है, लेकिन शिकायतों के बावजूद कोई उचित कार्रवाई नहीं हो रही है, जिससे ग्रामीणों को अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में आशीष बनपेला, गुलशन साहू, हिरेंद्र साहू, प्रशांत साहू एवं प्रमोद साहू उपस्थित रहे। ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र नियमित और स्थिर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित नहीं की गई, तो ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि समस्या का तुरंत समाधान किया जाए ताकि ग्रामवासी राहत की सांस ले सकें।

No comments