छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना दीपेन्द्र साहू ने वरिष्ठ भाजपा नेता श...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना दीपेन्द्र साहू ने वरिष्ठ भाजपा नेता श्रद्धेय श्री गजराज जी जैन से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व संभालने के उपरांत रंजना साहू ने उनके निवास पहुंचकर कुशल-क्षेम पूछी और शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
इस अवसर पर गजराज जी ने रंजना साहू को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए संगठन के प्रति पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने का आशीर्वाद प्रदान किया। उन्होंने जनसंघ और भाजपा की विकास यात्रा के दौरान आए संघर्षों और अनुभवों को भी साझा किया तथा नई जिम्मेदारी को लगन और मेहनत से निभाने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री राकेश साहू, भाजपा कोषाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, पूर्व महामंत्री कविन्द्र जैन, दीपेन्द्र साहू, पार्षद कोमल सार्वा एवं भाजयुमो कार्यकर्ता दौलत वाधवानी भी उपस्थित रहे।
No comments