छत्तीसगढ़ कौशल न्युज मेघा:- खैरझिटी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला खैरझिटी में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयो...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
मेघा:- खैरझिटी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला खैरझिटी में छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रजत जयंती साप्ताहिक कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर एलुमिनाई मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं को आमंत्रित कर उनके अनुभवों एवं विचारों को साझा कराया गया।प्रधान पाठक मनोज कुमार साहू ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए पूर्व छात्रों को अपनी मातृभूमि में शिक्षा एवं संस्कार के क्षेत्र में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। पूर्व छात्रों ने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय आने, सभ्य एवं संस्कारी बनने, शिक्षकों की बातों को ध्यान से सुनने और जीवन में उन्हें आत्मसात करने, ज्ञान अर्जन करने तथा लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ने के लिए प्रेरक सुझाव दिए।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में शिक्षकों की कमी को देखते हुए कई पूर्व छात्रों ने स्वयंसेवी शिक्षक के रूप में विद्या दान करने का संकल्प लिया। अंत में प्रधान पाठक खिलेश्वर कश्यप ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए अपने ओजस्वी विचार प्रस्तुत किए।इस अवसर पर पूर्व छात्र तजेंद्र कश्यप, प्रेमानंद साहू, कु. चंद्रिका कश्यप, कु. रीना साहू, कु. विनीता साहू, कु. भीनीता साहू सहित विद्यालय परिवार से खिलेश्वर कश्यप, ओमप्रकाश साहू, श्रीमती सीमा साहू, नोहर सिंह कंवर, मनोज कुमार साहू एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेवी शिक्षक तजेंद्र कश्यप ने किया।
No comments