छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भिलाई:- वरिष्ठ नागरिक महासंघ आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु एक विशेष अभियान चला रहा है, जिसमें समाजसेवी दानदाताओं ने स्वेच्छ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भिलाई:- वरिष्ठ नागरिक महासंघ आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु एक विशेष अभियान चला रहा है, जिसमें समाजसेवी दानदाताओं ने स्वेच्छा से सहयोग राशि प्रदान कर महासंघ की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का संकल्प लिया है।
इस अभियान में अब तक प्राप्त विशिष्ट सहयोग राशि इस प्रकार है –
1. घनश्याम कुमार देवांगन, अध्यक्ष – ₹7,000/-
2. दिनेश कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष – ₹7,000/-
3. दुलार दास साहू, कोहका – ₹5,000/
4. हुकुमचंद देवांगन, कुरूद – ₹5,000/-
5. शिवप्रसाद साहू, कोहका – ₹5,000/-
6. नंदलाल चौधरी, सेक्टर-2 – ₹5,000/-
7. सुरेश चंद्र जैन – ₹5,000/-
महासंघ ने उपरोक्त सभी विशिष्ट दानदाताओं के प्रति हार्दिक अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया है।महासंघ ने बताया कि वर्तमान में वह आर्थिक संकट से गुजर रहा है और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण, मान-सम्मान, अधिकारों एवं हितों की रक्षा हेतु कई महत्वपूर्ण कार्य योजनाएं प्रस्तावित हैं। नई प्रबंधकारिणी इस दिशा में पूर्णत: प्रतिबद्ध है।
सम्माननीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, संरक्षक सदस्य, आजीवन सदस्य एवं शुभचिंतकों से अनुरोध किया गया है कि स्वेच्छा से विशिष्ट सहयोग राशि देकर महासंघ को सुदृढ़ बनाने में सहभागी बनें। सभी सहयोग राशि का विधिवत रिकार्ड रखा जाएगा एवं दानदाताओं का विशिष्ट सम्मान किया जाएगा।विशिष्ट सहयोग राशि वर्तमान कोषाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार गुप्ता (मो. 9893164672) को जमा कर रसीद प्राप्त की जा सकती है।महासंघ ने आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में और भी समाजसेवी आगे आकर अपना योगदान देंगे, जिससे भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ की गतिविधियां निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर रहें।





No comments