छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- ग्राम कुर्रा में श्रीराम कला मानस मंडली एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्रावण झूला उत्सव एवं भव्य दो दिवस...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- ग्राम कुर्रा में श्रीराम कला मानस मंडली एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से श्रावण झूला उत्सव एवं भव्य दो दिवसीय मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह आयोजन अपने 49वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता योगेश बाबर ने आमंत्रण स्वीकार कर उपस्थिति दर्ज कराई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम हमारे आदर्श हैं, जिन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम के रूप में जाना जाता है। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मर्यादा में रहते हुए माता-पिता एवं सभी बड़े-छोटों का सम्मान करते हुए व्यतीत किया।
ऐसे धार्मिक आयोजनों से लोगों को धर्म की जानकारी मिलती है और आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा प्राप्त होती है।उन्होंने आगे कहा कि मानव जीवन का सार तभी सिद्ध होता है, जब हम धर्म के बताए मार्ग पर चलकर पुण्य कर्म करें, जिससे मोक्ष और मुक्ति प्राप्त की जा सके।इस अवसर पर चिंताराम साहू, घासीराम साहू, तुकाराम पटेल, रंजीत साहू, चैतूराम देवांगन, राधेश्याम यादव, मुकेश यादव सहित आयोजन समिति के सदस्य, ग्रामवासी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।




No comments