छत्तीसगढ़ कौशल न्युज अभनपुर: - अभनपुर स्थित मिडिल स्कूल बड़े उरला में पदस्थ शिक्षक मीरा यादव एवं व्यासनारायण पटेल का युक्तियुक्तकरण के तहत ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
अभनपुर:- अभनपुर स्थित मिडिल स्कूल बड़े उरला में पदस्थ शिक्षक मीरा यादव एवं व्यासनारायण पटेल का युक्तियुक्तकरण के तहत अन्यत्र स्थानांतरण होने पर शाला परिवार की ओर से विदाई सह-सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना के बाद प्रधान पाठक पवन गुरुपंच ने स्वागत भाषण में कहा कि मीरा यादव पिछले 15 वर्षों से तथा व्यासनारायण पटेल 6 वर्षों से मिडिल स्कूल एवं संकुल समन्वयक गिरोला में अपनी सेवाएं दे रहे थे। मुख्य अतिथि मीरा यादव ने अपने संबोधन में इसे एक भावनात्मक क्षण बताते हुए विद्यालय से जुड़ी यादों को सदा संजोए रखने की बात कही। वहीं व्यासनारायण पटेल ने विद्यार्थियों को मेहनत कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
विशेष अतिथि सहायक विकासखंड अधिकारी राजेश साहू ने दोनों शिक्षकों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। छात्र प्रतिनिधि सूरज हरवंश, शिक्षिका प्रेमलता साहू, शिक्षाविद रामदास मिरी एवं राजेश्वरी अंसारी ने भी अपने अनुभव साझा किए। इस अवसर पर शाला परिवार की ओर से श्रीफल, कलम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान ग्राम केन्द्री की प्रमिला वाद्यक ने अपने जन्मदिन पर विद्यार्थियों को अतिरिक्त पोषण आहार कराकर सभी को मौजा वितरित किया। गायत्री बैग हाउस अभनपुर की ओर से सभी विद्यार्थियों को पानी की बोतल दी गई तथा गुप्त सहयोग से टाई एवं बेल्ट प्रदान किए गए। शाला परिवार ने प्रमिला वाद्यक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर नवनियुक्त संकुल समन्वयक जितेंद्र सिन्हा का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में एकलव्य साहू, इंदुप्रभा साहू, संतोषी मिरी, आरती यादव, फुलमनी माहेश्वरी, वैष्णव प्रसाद, नीलकमल साहू, पीलाराम नेताम, उमेश गावड़े, भोजकुमारी मांझी, गरिमा कंवर, नितेश यादव सहित बड़ी संख्या में पालक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।





No comments