छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भिलाई:- वरिष्ठ नागरिक एकता मंच भिलाई द्वारा 18 अगस्त को सियान सदन कोहका में वरिष्ठ नागरिक महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिक...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भिलाई:- वरिष्ठ नागरिक एकता मंच भिलाई द्वारा 18 अगस्त को सियान सदन कोहका में वरिष्ठ नागरिक महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह एवं सामूहिक जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विशेष बात यह रही कि इसी दिन महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन, महासचिव गजानंद साहू एवं वरिष्ठ सदस्य भरतलाल मोगरे का जन्म दिवस भी था। इसके अलावा अगस्त माह में जन्मदिन वाले वरिष्ठ नागरिक किशनलाल सोनी, संतोष कुमार साहू, संतराम देवांगन एवं सुधीर राय त्रिपाठी का भी जन्मोत्सव मनाकर सम्मान किया गया। सभी को श्रीफल, पुष्पगुच्छ एवं पौधा भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष हुकुमचंद देवांगन, सियान सदन कोहका के अध्यक्ष दुलार दास साहू एवं पदाधिकारियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर स्वागत से हुई। इस अवसर पर महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि सामूहिक जन्मोत्सव और बुजुर्गों का सम्मान उनके जीवन में खुशी और ऊर्जा का संचार करता है। समारोह को निवर्तमान अध्यक्ष पुरुषोत्तम साहू, महासचिव गजानंद साहू, कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, संयुक्त सचिव महेंद्र सोनवानी, पंडित ललित, भरतलाल मोगरे एवं शिवप्रसाद साहू ने भी संबोधित किया। सभी ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। संचालन हुकुमचंद देवांगन ने किया तथा आभार प्रदर्शन दुलार दास साहू ने व्यक्त किया।





No comments