Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

नक्सल मोर्चे पर तैनात जवानों के कलाइयो पर साहू समाज की बहनों नें बांधा रक्षासूत्र

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- नक्सल प्रभावित बिन्द्रानवागढ़ के घने जंगलों में तैनात सीआरपीएफ जवानों के लिए यह दिन यादगार बन गया, जब जिला सा...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- नक्सल प्रभावित बिन्द्रानवागढ़ के घने जंगलों में तैनात सीआरपीएफ जवानों के लिए यह दिन यादगार बन गया, जब जिला साहू संघ धमतरी की बहनें सामाजिक सद्भावना और समरसता को बढ़ावा देते हुए रक्षासूत्र बांधने C65 CRPF कैंप पहुंचीं। भाई-बहन के गीतों से माहौल भावुक हो गया और सभी जवानों की कलाइयों में रक्षा-सूत्र बंधते ही एक पल को उन्हें घर की कमी महसूस नहीं हुई।मेजर दिनकर प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा हम नक्सल मोर्चे पर तैनात रहकर घर से दूर रहते हैं। आज जब साहू समाज की बहनें यहां पहुंचीं और राखी बांधी, तो एक पल को ऐसा लगा जैसे अपनी सगी बहनें हमारे साथ हैं। और जब घर जैसा पकवान अरसा, खुरमी, ठेठरी खाया, तो मानो दिल भर आया। SI गुनेश्वरी नरेटी ने भावुक होकर कहा आज साहू समाज की बहनों ने जो स्नेह और अपनापन दिया, उससे कैंप में उत्साह और उमंग की नई ऊर्जा दौड़ पड़ी। महीनों बाद कोई ऐसा दिन आया जो दिल को छू गया।

      जिलाध्यक्ष अवनेंद्र साहू बोले प्रदेश में साहू समाज की जिम्मेदारी भी बड़ी है, और हमने यही प्रयास किया कि हमारे जवान भाइयों को इस पावन दिन अकेलापन महसूस न हो। हमारे समाज की बहनें रक्षाबंधन पर उनके साथ खड़ी थीं, यही हमारे सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन है। नक्सल मोर्चे में तैनात जवानों और उनके परिवार वालों के दीर्घायु जीवन कामना करते हैं l

         जिला उपाध्यक्ष केकती साहू ने कहा देश सेवा में तैनात जवानों को यह पर्व एक नई प्रेरणा देगा। वो अपने घरों से दूर रहकर नक्सल मोर्चे पर कार्य करते हैं, और हमने उनके लिए एक पारिवारिक वातावरण देने का छोटा प्रयास किया।इस अवसर पर निरीक्षक शंकर सिंह, निरीक्षक दलजीत सिंह, इंद्रलाल कचेर, एमडीएम रहमान, शुभम कुमार, नवघणे विठ्ठल, सुरेंद्र युवाने, रामकुमार कुशवाहा, संदीप, सुनील कुमार प्रधान, साजी कुमार पी, अनिल कुमार, एम , विप्णू, सुनील कुमार नेताम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। साहू समाज से केकती साहू, चन्द्रकला साहू, सुशीला साहू, देहुती साहू, मंजूषा साहू, भुनेश्वरी साहू, परमिला साहू, विजय लक्ष्मी साहू, लता साहू, यशोदा साहू, सत्यवती साहू, दीपेश्वरी साहू, जिला उपाध्यक्ष तोरण साहू, भीषम साहू, जिला मीडिया प्रभारी उपेंद्र साहू शामिल हुए।

No comments