छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- क्षेत्र के किसानों के खेतों में पानी की कमी और फसलों के सूखने की स्थिति को देखते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ए...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- क्षेत्र के किसानों के खेतों में पानी की कमी और फसलों के सूखने की स्थिति को देखते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू ने जिला कलेक्टर से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सिंचाई के लिए तत्काल नहरों में पानी छोड़ने की मांग की। श्रीमती साहू ने बताया कि लगातार बारिश न होने के कारण खेतों में नमी समाप्त हो गई है और किसान चिंतित हैं कि यदि जल्द ही पानी नहीं मिला, तो फसलें पूरी तरह नष्ट हो सकती हैं।
उन्होंने कलेक्टर से संबंधित विभागों को निर्देशित कर सिंचाई हेतु पानी दिया जाए, ताकि किसानों को राहत मिल सके। कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए सिंचाई के लिए पानी छोड़ने जल्द कार्यवाही कि जाएगी। श्रीमती साहू ने कहा कि वह किसानों के हित में हर संभव प्रयास करती रहेंगी और प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगी।




No comments