Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

ग्राम उरपुटी में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन...स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों की प्रतिभा की सराहना

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उरपुटी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विध...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- विधायक ओंकार साहू ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत उरपुटी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत भूमिपूजन किया। इस मौके पर ग्रामीणों में हर्ष और उत्साह का माहौल रहा।भूमिपूजन के बाद विधायक साहू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित स्कूली बच्चों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने बच्चों की प्रतिभा, अनुशासन और देशभक्ति की भावना की सराहना करते हुए कहा "ऐसे आयोजन बच्चों के व्यक्तित्व विकास में सहायक होते हैं और समाज में एकता एवं समरसता का संदेश देते हैं।

विधायक साहू ने कहा ग्राम पंचायत उरपुटी में सामुदायिक भवन का निर्माण ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही थीं अब यह आवश्यकता को पूरा होने जा रही हैं। यह भवन सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों की देशभक्ति देख कर हमें गर्व रहा है। हम सभी को मिलकर अपने गाँव और क्षेत्र के विकास में योगदान देना चाहिए।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम साहू ने कहा "सामुदायिक भवन का निर्माण ग्राम उरपुटी के सामाजिक जीवन को नई दिशा देगा। उन्होंने विधायक ओंकार साहू जी की विकास के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय है। आज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह देशभक्ति देखकर यह विश्वास और मजबूत हुआ कि हमारे देश का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल है।इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम साहू, ताना जी राव (जोन अध्यक्ष),- संगीता विनोद नेताम सरपंच , सत्यावान ध्रुव , भारत साहु- सेक्टर अध्यक्ष, मनीराम तारम उपसरपंच , श्रवण नेताम , रमशीला नेताम , घसनीन नेतान, चन्दीका नेताम , ललीता मंडावी , चमेली कोर्राम , नागेश्वरी मडावी , रामकुमार नेताम , मीनेश पुरी , बृजलाल मडावी , राजकुमार नेताम, कंस मरकाम , चन्द्रहास यादव ,सामरत श्वेता , श्यामा चरण मरकाम जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

No comments