छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भिलाई :- वरिष्ठ नागरिक मंच सियान सदन कृष्णा नगर का 10 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। समारोह ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भिलाई:- वरिष्ठ नागरिक मंच सियान सदन कृष्णा नगर का 10 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन थे। अध्यक्षता भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजपा अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकर लाल देवांगन, मदन सेन, पार्षद राजेन्द्र बंजारे उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन में विधायक रिकेश सेन ने कहा कि सुकुन की जिंदगी जीने के लिए सियान सदन से जुड़े वरिष्ठ नागरिकों के बीच परस्पर आत्मीय संबंध हो और वे एक-दूसरे के सुख-दुख में सहभागी बनें । उन्होंने कहा कि अपने सुख-दुख में काम आने वालों को काम निकल जाने के बाद कभी न भूलें। महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की ज़िंदगी में खुशहाली लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और जनकल्याणकारी कार्य किए जाएंगे। समारोह को पुरुषोत्तम देवांगन, शंकर लाल देवांगन, मदन सेन, राजेन्द्र बंजारे, डॉ. लक्ष्मीनारायण ने भी संबोधित किया। उन्होंने स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी।
नवरात्रि के अवसर पर समारोह में उपस्थित 21 महिलाओं को देवी स्वरूप मानकर उनका विशेष रूप से सम्मान किया गया। जिसकी सभी ने सराहना की। समिति की ओर से विधायक रिकेश सेन, महासंघ अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, शंकर लाल देवांगन, मदन सेन, राजेन्द्र बंजारे का स्मृति चिन्ह, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। साथ ही महासंघ के महासचिव गजानंद साहू, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता, दिनेश मिश्रा तथा अन्य सियान सदनों के अध्यक्षों का भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर 75 वर्ष उम्र के बुजुर्गो जयसिंह ठाकुर, सालिकराम मेश्राम, चैतराम साहू, विश्वनाथ साहू एवं के. बलराम का भी सम्मान किया गया।
आरंभ में एकता मंच के अध्यक्ष बाबूलाल साहू ने सदन की ओर से मांग पत्र रखा, जिसका विधायक जी ने शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सियान नागरिक एकता मंच के अध्यक्ष बाबूलाल साहू, सचिव चैतराम साहू, कोषाध्यक्ष ए.जी. नायडू , चरणदास मानिकपुरी, जयचंद वर्मा, फिरंगी लाल साहू, रामकिशन देवांगन, फत्तेलाल, मंशाराम वर्मा, रिखीराम वर्मा, जयसिंह ठाकुर, राधेलाल साहू, पीला राम जंघेल, भगवान सिंह कंवर, विष्णु साहू, गिरधारी साहू, पुनाराम पटेल, रोमन सिंह साहू, निर्मल साहू, फेरूदास जोशी, गिरवर साहू, मेघनाथ वर्मा, मदनलाल देवांगन , फूलचंद साहू, एन पी मिश्रा, ओमप्रकाश कोहका, अनंत राम वर्मा, गरीबदास साहू, जे.आर. साहू, राधेलाल देवांगन, पूर्णिमा साहू , अमरपति देवांगन , फेमिन बाई साहू आदि सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक गण उपस्थित थे। समारोह का संचालन बाबूलाल साहू एवं आभार प्रदर्शन शंकरलाल देवांगन ने किया।




No comments