छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा: - ग्राम भेंडसर में आयोजित दो दिवसीय रामसत्ता कार्यक्रम का समापन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समापन समारोह ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:- ग्राम भेंडसर में आयोजित दो दिवसीय रामसत्ता कार्यक्रम का समापन गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष कुरूद श्रीमती गितेश्वरी साहू तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद कुरूद के सभापति यदु जी , पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामस्वरूप साहू, सरपंच डिगेश्वरी लोकेश साहू सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर महेश साहू, राजू साहू, संत राम साहू (उपसरपंच), मनहरण धीवर, धरम साहू, भारती साहू, विजय साहू, अशोक साहू, संतोष साहू, चंद्रिका साहू, मदन साहू, राधेश्याम साहू, पंचराम सेन, दानीराम साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सहभागिता रही।
कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने रामसत्ता के भजनों व धार्मिक आयोजन का आनंद लिया और ग्राम में भक्तिमय वातावरण बना रहा।




No comments