छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद : पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर कुरुद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने उन...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद: पूर्व राष्ट्रपति एवं भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर कुरुद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने उन्हें नमन करते हुए क्षेत्र के शिक्षकों का उनके निवास स्थान पर जाकर सम्मान किया।इस अवसर पर कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि डॉ. राधाकृष्णन की जयंती पूरे देश में शिक्षक दिवस के रूप में मनाई जाती है। वे महान दार्शनिक, विचारक एवं समाजसेवी थे और हमारे देश के लिए आदर्श तथा प्रेरणा स्रोत हैं।
सम्मानित शिक्षकों में सेवानिवृत्त आर.के. आमदे, बेनी राम साहू, चमरु राम साहू, प्राचार्य डी.पी. देवांगन एवं व्याख्याता नूतन चन्द्राकर शामिल रहे। कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं। उनकी मेहनत, मार्गदर्शन एवं आदर्श से ही छात्रों के व्यक्तित्व विकास व ज्ञान का प्रकाश होता है।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुश्री राजकुमारी दीवान, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव श्रीमती तारिणी नीलम चन्द्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा, पूर्व प्रदेश सेवादल संयोजक रवि शर्मा, पार्षद उत्तम साहू, पूर्व एल्डरमैन मनोज अग्रवाल, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री चन्द्र प्रकाश देवांगन, महिम शुक्ला, मीडिया प्रभारी तुकेश साहू, संतोष प्रजापति, रामनारायण यादव, भागवत यादव, पंकज जोशी, लेखराम साहू सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments