छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- जय मां काली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद में आगामी कुंवार नवरात्रि 22 सितंबर से 01अक्टूबर 2025 के लिए तैयारिय...
कुरूद:- जय मां काली छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर कुरूद में आगामी कुंवार नवरात्रि 22 सितंबर से 01अक्टूबर 2025 के लिए तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। श्रद्धालुजन जो मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करना चाहते हैं, वे मंदिर पुजारी महाराज जी या मंदिर कार्यालय से संपर्क कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
मंदिर कार्यालय में सेवक राम साहू ने बताया कि तेल ज्योति कलश हेतु 801 रुपये एवं घी ज्योति कलश हेतु 1501रुपये निर्धारित किए गए हैं। श्रद्धालु मंदिर कार्यालय के मोबाइल नंबर 8871305138 पर फोन पे एवं गूगल पे के माध्यम से राशि जमा कर व्हाट्सऐप पर रसीद प्राप्त कर सकते हैं।
No comments