छत्तीसगढ़ कौशल न्युज दुर्ग: - जिले में इन दिनों यातायात विभाग से वर्षो से जमे हुए दो सहायक उपनिरीक्षकों का कुर्सी मोह छूट नही रहा है,तेज ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
दुर्ग:- जिले में इन दिनों यातायात विभाग से वर्षो से जमे हुए दो सहायक उपनिरीक्षकों का कुर्सी मोह छूट नही रहा है,तेज तर्रार कहे जाने वाले दुर्ग जिले के कप्तान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के आदेश की धज्जियां उड़ाने से बाज़ नही आ रहे,,पूरा मामला बीते माह 11 अगस्त को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुलिस विभाग में कसावट लाने के उद्देश्य से वर्षो से एक ही जगह पर जमे कई पुलिस कर्मियों का तबादला इधर उधर किया था जिसके यातायात विभाग के 2सहायक उप निरीक्षकों का तबादला नेवई थाना और जेवरा सिरसा चौकी किया था
पर दोनो सहायक उप निरीक्षक आदेश होने के 45 दिन बीतने के बाद भी मलाई के चक्कर मे आज भी यातायात विभाग में जमे हुए है जबकि नेवई थाना और जेवरा सिरसा चौकी में विवेचकों की कमी है,वही दूसरी ओर स्थानांतरण आदेश में स्पष्ट रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने यह सख्त निर्देश दिया था कि उक्त पुलिस कर्मचारियों को तत्काल रवानगी देने और अवकाश में होने पर भी कर्मचारियों को एक पक्षीय रवानगी देकर नवीन पदस्थापना स्थल में आमद देने के लिए कहा गया था पर दोनो सहायक उप निरीक्षकों ने वरिष्ठ अधिकारी के आदेश निर्देश को दरकिनार कर यातायात विभाग में अभी भी जमे हुए है।






No comments