छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद :- पर्यावरण संरक्षण और हरित ग्राम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्राम पंचायत सिंधौरी कला में आज भव्य वृक्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- पर्यावरण संरक्षण और हरित ग्राम की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ग्राम पंचायत सिंधौरी कला में आज भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत परिसर, स्कूल प्रांगण, आंगनबाड़ी केंद्र, तालाब किनारे व प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अमरूद, नींबू, आम, कटहल, करंज, सहित कई फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच, पंचायत प्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ ग्रामीणजनो ने सामूहिक रूप से पौधारोपण कर की। । सभी ने पौधों को संरक्षित रखने और उन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया।वन विभाग के सहयोग से ग्राम पंचायत को सैकड़ों पौधे उपलब्ध कराए गए। हर पौधे की देखभाल के लिए अलग-अलग समूहों तथा पर्यावरण प्रेमियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे इनकी सुरक्षा और विकास सुनिश्चित हो सके।
सरपंच दुलार साहू ने कहा – “वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। हर ग्रामीण को पौधा लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। आने वाली पीढ़ी के लिए हरियाली हमारी सबसे बड़ी पूँजी होगी।”इस अवसर पर ग्रामीण, महिला समूह, शिक्षा निगरानी समिति और युवा मंडल बड़ी संख्या में उपस्थित रहे


No comments