छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- सरपंच संघ कुरूद द्वारा संचालित “मोर गांव – मोर अभिमान अभियान” के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कुर्रा के आश्रित ग्र...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- सरपंच संघ कुरूद द्वारा संचालित “मोर गांव – मोर अभिमान अभियान” के अंतर्गत आज ग्राम पंचायत कुर्रा के आश्रित ग्राम खपरी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए महिला कमांडो समिति का गठन किया गया।ग्रामवासियों की सर्वसम्मति से संगीता केसरी को अध्यक्ष एवं भोमिन बाई को सचिव चुना गया।इस अवसर पर ग्राम की सरपंच श्रीमती धर्मिन यादव, जनपद सदस्य श्रीमती सिंधु बैस, पुलिस विभाग से एस.आई. ईश्वर सागर अपनी टीम सहित तथा सरपंच संघ मीडिया प्रभारी श्री योगेश साहू मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम की मुख्य भूमिका निभाते हुए विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता श्री योगेश साहू ने प्रेरणादायी संबोधन में कहा...गांव की सुरक्षा, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता में महिलाओं की भूमिका अत्यंत आवश्यक है। महिला कमांडो इस मिशन की रीढ़ बनेंगी। यह समिति आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श बनेगी। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को इस अभियान से जुड़कर गांव की सुरक्षा, स्वच्छता और विकास हेतु सक्रिय योगदान देने का संकल्प दिलवाया।जनपद सदस्य श्रीमती सिंधु बैस ने भी कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा...शासन महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने को प्राथमिकता दे रहा है। महिला कमांडो अभियान इसी दिशा में मजबूत कदम है।”आगामी समय में यह समिति ग्राम विकास समिति के सहयोग से वृहद स्तर पर कार्य करेगी, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।



No comments