छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद: - सरपंच संघ कुरूद के नेतृत्व में संचालित “मेरा गांव – मेरा अभिमान” आज केवल एक कार्यक्रम नहीं रहा, यह अब गांव की...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- सरपंच संघ कुरूद के नेतृत्व में संचालित “मेरा गांव – मेरा अभिमान” आज केवल एक कार्यक्रम नहीं रहा, यह अब गांव की आत्मा से निकला हुआ एक ऐसा जन आंदोलन है जिसने हर चौपाल, हर गलियारे और हर दिल को झकझोर दिया है। इतिहास रचते हुए एक ही दिन में ग्राम पंचायत कोड़ापार, गणेशपुर, भेड़सर, देवरी, दरबा, उमरदा, नवागांव (कचना), भाठागांव, भेंडरवानी, और करगा में महिला कमांडो और ग्रीन कमांडो समितियों का गठन हुआ और पूरे क्षेत्र ने एक स्वर में यह प्रण लिया कि अब गांव केवल बसावट नहीं रहेंगे, बल्कि सुंदर गांव, स्वच्छ गांव और आत्मनिर्भर गांव की सजीव मिसाल बनेंगे। इस विराट संकल्प के पीछे सरपंच संघ कुरूद की नेतृत्व टीम की महती भूमिका रही, जहां संरक्षक टिकेश साहू नवागांव ने विचारधारा की मशाल जलाकर आंदोलन को दिशा दी, वहीं अध्यक्ष हरिशंकर साहू खुरसेंगा ने संगठन को एक परिवार की तरह जोड़ते हुए उसकी शक्ति को दोगुना कर दिया।
उपाध्यक्ष श्रीमति पुष्पलता साहू भाठागांव और श्रीमति पूजा साहू दरबा ने महिला नेतृत्व को नई ऊर्जा दी और यह साबित किया कि जब महिलाएं आगे आती हैं तो गांव की तस्वीर और तक़दीर दोनों बदल जाती हैं। कोषाध्यक्ष जयमित्र साहू गोजी ने अपने प्रबंधन कौशल से इस अभियान को मज़बूती दी और मीडिया प्रभारी श्री योगेश साहू भोथली ने इसकी गूंज गांव-गांव, घर-घर और दिल-दिल तक पहुंचाई। महिला सरपंचों का साहस और दूरदृष्टि इस आंदोलन की आत्मा है, जिन्होंने अपने नेतृत्व से दिखा दिया कि गांव का असली उत्थान तभी होगा जब महिलाएं परिवर्तन की धुरी बनें। आज यह आंदोलन किसी एक पंचायत या गांव का नहीं, बल्कि पूरे समाज का है, जहां हर व्यक्ति दर्शक नहीं बल्कि एक सैनिक है और हर घर से निकलती आवाज़ यही कह रही है – हम बदलेंगे, हम गढ़ेंगे, हम आगे बढ़ेंगे।


No comments