छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा:- क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज़ युवाओं ने सोमवार को विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:- क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से नाराज़ युवाओं ने सोमवार को विद्युत विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने बिजली दफ्तर पहुंचकर तालाबंदी की और विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बार-बार होने वाली अघोषित बिजली कटौती से आम जनता, विद्यार्थी, किसान और व्यवसायी सभी प्रभावित हो रहे हैं। गर्मी और बरसात के मौसम में घंटों बिजली गुल रहने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
युवाओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस आंदोलन में प्रमुख रूप से योगेश्वर साहू, आशीष बनपेला, कृष्णकांत, नवल नागवंशी, कुंज बिहारी यादव, गौतम साहू, रामानंद यादव, चंद्रकांत साहू, प्रमोद साहू, कन्हैया यादव, प्रकाश यादव, दया लाल साहू, कामू साहू, हरीश साहू, कमलेश साहू, छेमन साहू, पुनेश्वर साहू, करणवीर साहू, मोंटू साहू, लकी यादव सहित बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।


No comments