छत्तीसगढ़ कौशल न्युज रायपुर:- राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, उज्जैन की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भोपाल नगरी...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
रायपुर:- राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना, उज्जैन की मध्य प्रदेश इकाई द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन भोपाल नगरी के गांधी भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ बाल साहित्यकार श्री महेश सक्सेना, मुख्य वक्ता पदमचंद गांधी (जयपुर) एवं अध्यक्षता राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के महासचिव डॉ. प्रभु जी चौधरी ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की राष्ट्रीय संयोजक एवं मध्य प्रदेश प्रभारी, डॉ. मुक्ता कौशिक (प्राध्यापिका, ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, रायपुर) को श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेंटकर अतिथियों ने सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें प्राध्यापक के पद पर उत्कृष्ट कार्यों के निर्वहन तथा साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु प्रदान किया गया।
डॉ. मुक्ता इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सम्मानों से सम्मानित हो चुकी हैं। हाल ही में उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज महाविद्यालय में नागरी सम्मान प्राप्त हुआ था। वर्तमान में वे ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, अभनपुर (रायपुर, छत्तीसगढ़) में पदस्थ हैं।डॉ. मुक्ता को इस उपलब्धि पर नागरी लिपि परिषद के महामंत्री डॉ. हरि सिंह पाल, ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के संचालक डॉ. आशुतोष शुक्ला, प्राचार्य डॉ. रिया तिवारी, छत्तीसगढ़ी साहित्य समिति के अध्यक्ष कान्हा कौशिक, राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद् डॉ. आशीष नायक, धरा धाम प्रमुख एवं मानद कुलपति डॉ. सौरभ पांडे तथा अंतरराष्ट्रीय लेखक एवं विचारक डॉ. शंभू पंवार सहित अनेक साहित्यकारों व शिक्षाविदों ने बधाई व शुभकामनाएं दीं।




No comments