छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- नगर पंचायत आमदी के पार्षद चितेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार से बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू करने की मांग क...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- नगर पंचायत आमदी के पार्षद चितेंद्र साहू ने छत्तीसगढ़ सरकार से बिजली बिल हाफ योजना को पुनः लागू करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की इस जनहितकारी योजना से प्रदेश के लगभग 60 लाख गरीब और मध्यमवर्गीय उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे थे। पहले 400 यूनिट तक आधे बिल की छूट मिलती थी, जिसे घटाकर केवल 100 यूनिट कर दिया गया है। यह निर्णय गरीब परिवारों के साथ अन्याय है।
श्री साहू ने कहा कि महंगाई के इस दौर में जनता को राहत देने की बजाय प्रदेश सरकार ने योजना को लगभग बंद कर दिया है। परिणामस्वरूप एक सामान्य परिवार, जो पहले 400 से 500 रुपये का मासिक बिल अदा करता था, अब उसे 800 से 1000 रुपये तक का भुगतान करना पड़ रहा है।उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बिजली बिल हाफ योजना से मिलने वाली राहत से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार अपनी आय को बच्चों की शिक्षा, घर खर्च और स्वास्थ्य पर खर्च कर पा रहे थे। लेकिन योजना की सीमा घटा देने से उपभोक्ताओं पर अचानक दोगुना बोझ आ गया है।
पार्षद साहू ने प्रदेश सरकार से तत्काल बिजली बिल हाफ योजना को पूर्ववत लागू करने की मांग की है और कहा कि यदि सरकार जनता के हित में निर्णय नहीं लेती, तो जनता उसे सबक सिखाने से पीछे नहीं हटेगी।
No comments