छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- ग्राम डाही में आंगनबाड़ी क्रमांक-2 का भवन जर्जर हालात में पहुंच चुका है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बसंतिन खरे ने...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- ग्राम डाही में आंगनबाड़ी क्रमांक-2 का भवन जर्जर हालात में पहुंच चुका है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बसंतिन खरे ने बताया कि यह भवन वर्ष 2009-10 में बनाया गया था, लेकिन वर्तमान में यहां बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा बना हुआ है। भवन की छत से लगातार पानी टपक रहा है, साथ ही दीवारों और फर्श में दरारें आ चुकी हैं। पानी की सीपेज के कारण कमरे की स्थिति इतनी खराब हो गई है कि बच्चों को जमीन पर बैठाने में दिक्कत आती है।
सबसे बड़ी चिंता यह है कि सीपेज वाली दीवारों पर बिजली के बोर्ड लगे हुए हैं, जिससे कभी भी करंट फैलने की आशंका बनी रहती है। कार्यकर्ता ने बताया कि नमी और सीलन से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है। वहीं दीवारों की दरारों से छोटे-मोटे जीव-जंतु भी अंदर आ जाते हैं, जिससे बच्चों की सुरक्षा और अधिक खतरे में है।ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने कई बार अधिकारियों व पंचायत को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। यदि जल्द मरम्मत नहीं की गई तो किसी बड़े हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
No comments