छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर आज धमतरी नगर में निकाले गए भव्य जुलूस में विधायक ओंकार साहू शामिल हुए। जुलूस म...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर आज धमतरी नगर में निकाले गए भव्य जुलूस में विधायक ओंकार साहू शामिल हुए। जुलूस में सजीव झांकियों, धार्मिक गीतों, परचम और आकर्षक सजावट ने वातावरण को आध्यात्मिक और उत्साहपूर्ण बना दिया। नगर की गलियाँ “ईद मिलादुन्नबी मुबारक” के नारों से गूंज उठीं।
विधायक ओंकार साहू ने मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों से आत्मीय मुलाकात कर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर समाज के प्रमुख पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। विधायक साहू ने कहा कि ईद-ए-मिलादुन्नबी का पर्व आपसी भाईचारे, शांति, सद्भाव और मानवता का संदेश देता है। हज़रत मोहम्मद साहब की शिक्षाएँ हमें सच्चाई, करुणा और इंसानियत के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।
उन्होंने कहा कि धर्म और समाज की विविधताओं के बावजूद हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।अंत में विधायक ने पूरे धमतरी क्षेत्र वासियों के लिए अमन-चैन, सौहार्द और प्रगति की मंगलकामना की। मौके पर धमतरी विधायक ओंकार साहू , ब्लाक कांग्रेस शहर -1 अध्यक्ष आकाश गोलछा , ब्लाक कांग्रेस शहर -2 अध्यक्ष योगेश शर्मा , तनवीर कुरैशी, सूरज पासवन, शेखमोबिन सदर अंजुमन कमेटी, सलीम रोकड़िया, अहमद राजा निरबान, रफिक भाई इतरा, राजू कुरैशी, शय्यद अशीफ अली, फिरोज खान साथ में बड़ी संख्या मुस्लिम समाजजन उपस्थित रहे |




No comments