Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भेलवाकूदा में भव्य डी.जे. डांस प्रतियोगिता का आयोजन

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरुद: - विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भेलवाकूदा में श्री गणेश उत्सव समिति एवं ग्रामवासियों के सौजन्य से भव्य डी.जे. डां...

 


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरुद:- विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भेलवाकूदा में श्री गणेश उत्सव समिति एवं ग्रामवासियों के सौजन्य से भव्य डी.जे. डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि तारणी नीलम चंद्राकर ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और आपसी भाईचारा भी मजबूत होता है। उन्होंने युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने का आह्वान किया ताकि वे समाज और क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। मंच पर शानदार प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को शील्ड एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में ग्रामीणों का विशेष सहयोग उल्लेखनीय रहा।

No comments