Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

भगवान विश्वकर्मा हमारी संस्कृति और परंपरा में श्रम और सृजनशीलता के मूल आधार हैं - रंजना साहू

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  धमतरी: - देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पावन जयंती के शुभ अवसर पर कारपेंटर कल्याण संघ धमतरी द्वारा महावर धर्मशाला पर...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

धमतरी:- देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पावन जयंती के शुभ अवसर पर कारपेंटर कल्याण संघ धमतरी द्वारा महावर धर्मशाला परिसर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेंद्र साहू भी शामिल हुईं। उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना कर समाज की सुख-समृद्धि की कामना की तथा उपस्थित श्रद्धालुओं को विश्वकर्मा जयंती की शुभकामनाएं दीं। श्रीमती साहू ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा न केवल निर्माण और तकनीकी कौशल के प्रतीक हैं, बल्कि वे हमारी संस्कृति और परंपरा में श्रम और सृजनशीलता के मूल आधार भी हैं। समाज के निर्माण में शिल्पकारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है और आज के युग में भी उनका योगदान अद्वितीय है। कार्यक्रम के दौरान कारपेंटर कल्याण संघ के पदाधिकारियों ने श्रीमती रंजना साहू का स्वागत एवं सम्मान किया। उन्होंने इस सम्मान के लिए संघ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में एकता, समरसता और सहयोग की भावना मजबूत होती है। कार्यक्रम में रामायण पाठ एवं भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं नगरवासी उपस्थित रहे। रामायण की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। श्रीमती साहू ने भी रामायण कार्यक्रम का आनंद लिया और आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों से सामाजिक मूल्यों की पुनर्स्थापना होती है। भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिन्दूजा ने कहा कि विश्वकर्मा जयंती हमें यह प्रेरणा देती है कि हम अपने कार्य में निष्ठा, समर्पण और रचनात्मकता बनाए रखें। युवाओं को चाहिए कि वे इस परंपरा से जुड़कर समाज के निर्माण में सकारात्मक भूमिका निभाएं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कारपेंटर कल्याण संघ को साधुवाद दिया। इस अवसर पर कारपेंटर संघ के अनेक पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता, युवा वर्ग एवं समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

No comments