छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिला पंचायत धमतरी में जिला स्तर पर पोषण अभियान को गति देने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “सुपोषण रथ”...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- जिला पंचायत धमतरी में जिला स्तर पर पोषण अभियान को गति देने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा “सुपोषण रथ” को रवाना किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास की सभापति श्रीमती मोनिका देवांगन ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रथ को शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रोमा श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत सदस्यगण भी मौजूद रहे।
“सुपोषण रथ” के माध्यम से आमजन को पोषण संबंधी जानकारी दी जाएगी, जिससे कुपोषण मुक्त समाज के निर्माण की दिशा में ठोस पहल हो सके। विभाग का लक्ष्य है कि इस रथ के जरिए घर-घर तक पोषण जागरूकता का संदेश पहुँचाया जाए।


No comments