छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमराबहार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत बड़ा ही चौंकाने वाला म...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत तुमराबहार में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत बड़ा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ही मकान पर दो-दो आवास योजना का बोर्ड दर्ज किया गया है।जब इस मामले की जानकारी के लिए पंचायत सचिव दीपक नेताम से मिलने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ तौर पर बात करने से इंकार कर दिया। वहीं, रोजगार सहायक अरुण कुमार ने बताया कि आवास की रोजगार गारंटी उनके द्वारा भरी गई है।
आवास मित्र जिज्ञानसु सेन से भी मिलने का प्रयास किया गया, लेकिन जानकारी मिली कि वह वर्तमान में आवास मित्र का दायित्व निभाने के साथ-साथ आईटीआई भटगांव में पढ़ाई भी कर रहा है। सवाल यह उठता है कि एक व्यक्ति एक साथ दो जिम्मेदारियां कैसे निभा सकता है?
गांव में इस तरह की लापरवाही साफ दिखाई दे रही है, जिससे योजनाओं के क्रियान्वयन की पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता तो ऐसी गड़बड़ियां आगे भी जारी रहेंगी।
अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस गंभीर लापरवाही पर क्या ठोस कदम उठाता है।


No comments