छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही महत्वपूर्ण मांग को पूरा करते हुए धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू ने देमार–तरसी...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही महत्वपूर्ण मांग को पूरा करते हुए धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू ने देमार–तरसीवा मार्ग के चौड़ीकरण की स्वीकृति दिलाई है। इस फैसले से पूरे इलाके में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग के चौड़ीकरण से आवागमन सुगम होगा और व्यापारिक गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी।
दरगाहन दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम तरसीवा के बाजार चौक में विधायक का ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने गाजे-बाजे, आतिशबाज़ी और नारेबाज़ी के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि यह सौगात तरसीवा के साथ-साथ देमार, तेलीनसत्ती, भोथीपार, रावा, कुर्रा, बागतराई, मोखा, मड़ाईभाठा, कोर्रा, इर्रा, गातापार, रामपुर, हंचलपुर सहित आसपास के गांवों को भी सीधा लाभ देगी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर, योगेश बाबर (पूर्व जनपद उपाध्यक्ष), भारती चंद्रहास साहू (जनपद सदस्य), योगेश मारकंडे (जनपद सदस्य), गुरुगोपाल गोस्वामी, गोपालन पटेल, नीलमणि साहू, दामोदर पूरी गोस्वामी, राघुवीर रामटेके, नरसिंग साहू, रंजीत साहू, सरपंच प्रतिनिधि उमेश सिन्हा, चित्रांश साहू, घासीराम साहू, जीवराज साहू, मुकेश यादव, धर्मेंद्र
पटेल, भुनेश्वर सिन्हा, सरोज यादव, भास्कर सिन्हा, गौतम सिन्हा, चैतू देवांगन, चंद्रहास साहू, ऋषि कुमार सिन्हा, मणिराम पटेल, शालिक राम साहू, धर्मेंद्र साहू, मदन साहू, टिकेंद्र सिन्हा, अजय सिन्हा, छबि पटेल, हेमसिंग पटेल, हुलास पटेल, अरुण साहू, प्रेम साहू, खिलेंद्र साहू, गणेश बांधे, कार्तिक बांधे, संतानू सिन्हा, अमरचंद साहू, दुर्गेश पटेल, लक्ष्मीचंद साहू, सहदेव निर्मलकर, पंचराम साहू, खिलेश सिन्हा, भोजराज साहू, घनश्याम सिन्हा, बाबूलाल साहू, चंद्रकांत साहू, राजू चेलक, मोहन जांगड़े , महेश यादव, डेरहा राम, बंशी पटेल, टेकराम साहू, देवेंद्र पटेल, संजय ध्रुव, रामस्वरूप साहू, देवेश पटेल, शेखन साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य कविता योगेश बाबर ने कहा कि “विधायक श्री ओंकार साहू ने जिस त्वरित पहल से क्षेत्र की बहुप्रतिक्षित मांग पूरी की है, वह सराहनीय है। इस मार्ग के चौड़ीकरण से न केवल आमजन के जीवन में सहूलियत होगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और व्यापार को भी नई गति मिलेगी। क्षेत्र की जनता उनकी इस सौगात को कभी नहीं भूलेगी।



No comments