छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- नगर के स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम के सभागार में रास गरबा डांडिया महोत्सव के आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- नगर के स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम के सभागार में रास गरबा डांडिया महोत्सव के आठ दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रतिभा अजय चंद्राकर एवं नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने मां अंबे की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन कर किया।इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही नपं अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों की हौसलाअफजाई की। उन्होंने कहा कि नगर में वर्ष 2005 से लगातार गरबा का आयोजन हो रहा है, जो कला और संस्कृति को क्षेत्रवाद व भाषावाद की सीमाओं से परे लेकर देश की विविधता और अनेकता में एकता की भावना को सशक्त करता है। साथ ही, उन्होंने सामाजिक सरोकार के लिए ऐसे आयोजनों की अहमियत पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन वीणा खत्री ने किया तथा आभार प्रदर्शन संगीता श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान गरबा परिवार समिति ने प्रशिक्षकों सन्नी गिल, रवि भारद्वाज और रोहित राणा का आत्मीय स्वागत किया। मंचासीन अतिथियों एवं समिति सदस्यों ने प्रतिभागियों के साथ मिलकर सामूहिक रूप से गरबा नृत्य किया।गुजरात राज्य के अहमदाबाद से आए सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर सन्नी गिल, रवि भारद्वाज और रोहित राणा की टीम ने प्रशिक्षणार्थियों को काउंटिंग, हैंड मूवमेंट, लेग मूवमेंट, संगीत की धुन पर बेसिक स्टेप्स, चैकड़ी और डौडिया सिखाए। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ-साथ कॉलेज और स्कूल के विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और नए-नए स्टेप्स सीखकर प्रांगण में खूब पसीना बहाया।
इस अवसर पर गरबा परिवार समिति से पुष्पा तिवारी, कशिश जेठानी, प्रतिमा पिल्लै, वीणा खत्री, प्रसन्न नायडू, मोहन सुखरामणी, सूरज देवांगन, दुर्गेश द्विवेदी, मनीष देवांगन, योगेश साहू, राहुल वरदियानी, संगीता श्रीवास्तव, सरिता देवांगन, रेखा तिवारी, सरोजनी नाग, करूणा देवांगन सहित सैकड़ों की संख्या में प्रतिभागी उपस्थित रहे।


No comments