Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

छत्तीसगढ़ चंद्रनाहु क्षत्रिय कुर्मी समाज कुरूद राज का चुनाव सम्पन्न

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- छत्तीसगढ़ चंद्रनाहु क्षत्रिय कुर्मी समाज कुरूद राज का चुनाव दिनांक 6 सितंबर 2025 को चंद्राकर भवन कुरूद में स...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- छत्तीसगढ़ चंद्रनाहु क्षत्रिय कुर्मी समाज कुरूद राज का चुनाव दिनांक 6 सितंबर 2025 को चंद्राकर भवन कुरूद में सम्पन्न हुआ। इस चुनाव में कुरूद राज के अंतर्गत पांच परिक्षेत्रों — छाती, दोनर, उमरदा, कुरूद और दाहदहा — के कुल 60 मतदाताओं ने भाग लिया। चुनाव के माध्यम से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, संगठन मंत्री, महिला प्रतिनिधि, केन्द्रीय प्रतिनिधि एवं सदस्यों का निर्वाचन किया गया।

चुनाव संचालन की जिम्मेदारी हुलेश चंद्राकर, डॉ. भूषण चंद्राकर, द्वारिका प्रसाद चंद्राकर, बसंत चंद्राकर (मुख्य निर्वाचन अधिकारी) और दिनेश चंद्राकर (सहायक निर्वाचन अधिकारी) ने निभाई।चुनाव में सभी पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। 

.....निर्वाचित पदाधिकारियों की सूची इस प्रकार है:- 

अध्यक्ष: दिनेश चंद्राकर

उपाध्यक्ष: हेमंत चंद्राकर

सचिव: अधिवक्ता श्याम शंकर चंद्राकर

कोषाध्यक्ष: रूपेंद्र चंद्राकर

संगठन मंत्री: श्री राम चंद्राकर

महिला प्रतिनिधि: ईश्वरी चंद्राकर, चित्ररेखा चंद्राकर सदस्य प्रतिनिधि: अधिवक्ता होरी लाल चंद्राकर, भुनेश्वर चंद्राकर, सुरेश चंद्राकर, सुरेश चंद्राकर (दोनर), उमाकांत चंद्राकर, चुनाव प्रक्रिया में समाज के गणमान्य नागरिक, पूर्व पदाधिकारी, प्रबुद्ध वर्ग एवं मातृशक्ति ने सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। निर्वाचित पदाधिकारियों को समाजजनों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समाज के हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

No comments