छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- धमतरी शहर के आकाशगंगा कॉलोनी निवासी शिक्षक श्री दीपेन्द्र साहू के सुपुत्र चि. निखिल साहू का चयन प्रतिष्ठित ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- धमतरी शहर के आकाशगंगा कॉलोनी निवासी शिक्षक श्री दीपेन्द्र साहू के सुपुत्र चि. निखिल साहू का चयन प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू शासकीय मेडिकल कॉलेज, रायपुर में एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है। वहीं कोलियारी स्कूल की शिक्षिका श्रीमती प्रीति शांडिल्य को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।इन दोनों उपलब्धियों पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू ने दोनों परिवारों के निवास स्थान पहुंचकर सम्मानित किया एवं उनकी सराहना की। उन्होंने चि. निखिल साहू और शिक्षिका श्रीमती प्रीति शांडिल्य को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह धमतरी जिले के लिए गर्व का विषय है कि यहां के युवा और शिक्षक प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं।
इस अवसर पर शहर मंडल पूर्व अध्यक्ष विजय साहू, भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिन्दूजा, भाजयुमो शहर मंडल उपाध्यक्ष दौलत वाधवानी, देवेश अग्रवाल, सुरज शर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा प्रेमी एवं मोहल्लेवासी उपस्थित रहे और दोनों को शुभकामनाएं दीं।
No comments