छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। भारतीय जनता पार्...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत रुद्री समूह जल प्रदाय योजना को शीघ्र मंजूरी दिलाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।उन्होंने इस संबंध में महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमती रुपकुमारी चौधरी को पत्र सौंपकर आग्रह किया है कि वे केंद्र सरकार के जल शक्ति मंत्रालय से इस योजना को जल्द स्वीकृति दिलवाएं। प्रस्तावित योजना के तहत 238 गांवों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
श्रीमती साहू ने बताया कि रुद्री से शुरू होने वाली इस योजना का तकनीकी क्रियान्वयन कार्य पूरा हो चुका है। अंतिम स्वीकृति मिलते ही यह योजना न केवल ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित करेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से हजारों ग्रामीणों को जलजनित बीमारियों से राहत मिलेगी और उनका जीवन स्तर बेहतर होगा। यह परियोजना केंद्र सरकार की "हर घर जल" परिकल्पना को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगी।
श्रीमती रंजना साहू ने सांसद महोदया से निवेदन किया कि वे इस योजना को प्राथमिकता के आधार पर केंद्र में उठाएं और शीघ्र स्वीकृति दिलवाएं। उनका मानना है कि यह केवल पेयजल आपूर्ति की योजना नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और रोजगार का एक समग्र मॉडल है, जिससे शासन और जनता के बीच विश्वास भी मजबूत होगा।
No comments