Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

Kurud: मां चंडी मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश पंजीयन शुरू

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- मां श्री चंडी देवी मंदिर कुरूद में कुंवार नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। आगामी 22 सितं...



छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- मां श्री चंडी देवी मंदिर कुरूद में कुंवार नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। आगामी 22 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक श्रद्धालुजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु 751 रुपये ज्योति राशि जमा कर तेल ज्योति कलश प्रज्वलित कर सकेंगे।

मंदिर समिति ने बताया कि इच्छुक भक्तजन निम्न स्थानों पर संपर्क कर रसीद प्राप्त कर सकते हैं:- 

1. कार्यालय नगर पंचायत, कुरूद

2. कार्यालय कृषि उपज मंडी, कुरूद

3. मां श्री चंडी देवी मंदिर, कुरूद

4. श्रीराम आटो पाईंट, कुरूद

5. मां चंडी बर्तन दुकान, कुरूद

6. कान्हा प्लाईवुड दुकान, कुरूद

7. मोहन ट्रेडर्स, चर्रा रोड, कुरूद...समिति के अनुसार, इस धार्मिक आयोजन का मुख्य उद्देश्य भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति के साथ ही उनकी आस्था को और प्रगाढ़ करना है। विनीत – मां श्री चंडी देवी मंदिर समिति कुरूद 

No comments