छत्तीसगढ़ कौशल न्युज नगरी:- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के तत्वाधान में क्षेत्र की 11 प्रमुख जनसमस्याओं को लेकर आज कर्राघाटी मुख्य मार्ग पर...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
नगरी:- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी के तत्वाधान में क्षेत्र की 11 प्रमुख जनसमस्याओं को लेकर आज कर्राघाटी मुख्य मार्ग पर विशाल धरना-प्रदर्शन एवं चक्काजाम किया गया। कार्यक्रम में सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम, पूर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, पूर्व विधायक अशोक सोम सहित युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस एवं कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कांग्रेस द्वारा उठाई गई मुख्य मांगों में सिहावा क्षेत्र की जर्जर सड़कों की तत्काल मरम्मत, स्मार्ट मीटरों के कारण बढ़ते बिजली बिलों से राहत, आवश्यक वस्तुओं की महंगाई पर नियंत्रण, युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना, बेरोजगारी रोकने ठोस कदम, किसानों की धान खरीदी में तेजी लाने तथा उन्हें उचित मूल्य सुनिश्चित करने की मांग शामिल है। साथ ही स्थानीय किसानों की फसल को ध्यान में रखते हुए माड़मसिल्ली बांध से सिंचाई हेतु पानी छोड़े जाने तथा शैक्षणिक संस्थानों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को दूर करने की मांग भी की गई।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की सरकार जनहित के विषयों पर मौन है, जिसकी वजह से आम नागरिकों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई।




No comments