छत्तीसगढ़ कौशल न्युज अभनपुर: - ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, अभनपुर , रायपुर में नव प्रवेशित बी.एड. डीएलएड प्रशिक्षणार्थीयों का आज इंडक्शन ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
अभनपुर:- ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, अभनपुर , रायपुर में नव प्रवेशित बी.एड. डीएलएड प्रशिक्षणार्थीयों का आज इंडक्शन प्रोग्राम का भव्य आयोजन एवं स्वागत किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती के चरणों में पुष्प एवं दीप प्रज्वलन प्राचार्य डॉ रिया तिवारी के कर-कमलों से हुआ। तत्पश्चात नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का रोली गुलाल से स्वागत किया गया । डॉ. रिया तिवारी, प्राचार्य ग्रेसियस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन ने नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को उद्बोधन देते हुए कहा कि समाज के समग्र विकास में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ग्रेसियस कॉलेज न केवल सैद्धांतिक पाठ्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करता है बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व एवं पाठ्येतर गतिविधियों और समग्र दृष्टिकोण के विकास में भी मदद करता है। ग्रेसियस महाविद्यालय में उच्च प्रशिक्षित संकाय समृद्ध पुस्तकालय, प्लेसमेंट, शिक्षण पद्धतियां और खुद को अभिव्यक्त करने की स्वतंत्रता जैसे सभी सुविधाएं मौजूद है। ग्रामीण क्षेत्रों में उच्च शिक्षा का उद्देश्य रोजगार से जुड़ा है क्योंकि ब्रह्मांड को बेहतर दृष्टिकोण से देखने और समाज के रचनात्मक विकास में व्यक्ति के विचारों का विश्लेषण निर्धारण और अनुप्रयोग करने के लिए एक सकारात्मक दृष्टिकोण ग्रेसियस सुनिश्चित करता है। मेरा विश्वास है कि हमारा ग्रेसियस कॉलेज केवल सीखने की जगह से कहीं अधिक है यहां आपको उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए आपको आगे बढ़ने का अवसर देता है । एवं प्रशिक्षणार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
डॉ. मुक्ता कौशिक, एसोसिएट प्रोफेसर ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से ग्रेसियस कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर,विजन मिशन, उद्देश्य ,दों वर्षीय बी.एड प्रोग्राम की जानकारी, विद्यार्थियों के प्लेसमेंट,शिक्षकों की उपलब्धि, रिसर्च सेंटर, के बारे में बताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। डॉ. डिंपल रेड्डी असिस्टेंट प्रोफेसर ने दो वर्षीय डी.एल.एड. प्रोग्राम की जानकारी प्रशिक्षणार्थियों को को देते हुए बधाई शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात सभी प्रशिक्षाणार्थियों के द्वारा अपना परिचय बताया गया और एक अच्छा शिक्षक बनने का शपथ लिया गया। आभार श्रीमती साधना शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सभी शिक्षकों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।




No comments