छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- जिला अध्यक्ष कृपाशंकर मिश्रा ने परशराम धारी कल्याण संघ कुरूद तहसील के लिए संतराम साहू, निवासी जीजामगांव को तहस...
धमतरी:- जिला अध्यक्ष कृपाशंकर मिश्रा ने परशराम धारी कल्याण संघ कुरूद तहसील के लिए संतराम साहू, निवासी जीजामगांव को तहसील अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है। संघ के नवगठित पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष के रूप में हेमलाल चंद्राकर (ग्राम–दहदहा), सचिव – सुखनंदास मंघर (ग्राम–जोरातराई), संयुक्त सचिव – एन.डी. बघेल (ग्राम–दहदहा) तथा संयोजिका महिला प्रकोष्ठ – श्रीमती शीला चंद्राकर (आर.आर. सिटी कुरूद) को मनोनीत किया गया है। संघ के संरक्षक की जिम्मेदारी के.के. बैस (कुरूद) को सौंपी गई है।अध्यक्ष संतराम साहू ने संघ के संविधान में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपीं। कार्यक्रम में उपस्थित पर्यवेक्षक तथा क्षेत्रीय अध्यक्ष टी.पी. मंघर एवं जिला अध्यक्ष ने सभी को शपथ ग्रहण भी करवाया।यह कार्यक्रम 8 अक्टूबर 2025 को कर्मचारी भवन धमतरी में संपन्न हुआ।




No comments