Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

सिंधौरी कला में दिल छू लेने वाला ऐतिहासिक रक्तदान महायज्ञ

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंधौरी कला में आज मानवता और सेवा की अनोखी मिसाल पेश की गई। गाँव के इतिहास में यह दिन स...


छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- ब्लॉक के ग्राम पंचायत सिंधौरी कला में आज मानवता और सेवा की अनोखी मिसाल पेश की गई। गाँव के इतिहास में यह दिन सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया जब यहाँ एक ऐतिहासिक रक्तदान महायज्ञ का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच दुलार साहू के प्रेरक उद्बोधन और स्वयं रक्तदान से हुई। उन्होंने कहा — “इंसानियत ने धर्म, जाति और स्वार्थ की दीवारें तोड़ दीं; सच्ची संपत्ति धन नहीं, बल्कि वह बूँद है जो किसी की जान बचा सके।”सुबह से ही युवाओं में जबरदस्त जोश और उत्साह का माहौल रहा। कोई पहली बार रक्तदान कर रहा था, तो कोई वर्षों से निभा रहे संकल्प को दोहरा रहा था — “जब तक साँस चलेगी, रक्त की एक-एक बूँद मानवता को समर्पित रहेगी।”

        गाँव का हर कोना आज सेवा की भावना से गूंज उठा। महिलाएँ प्रोत्साहन में आगे रहीं, बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया, और बच्चों ने अपने भविष्य के लिए एक प्रेरक दृश्य देखा।शिविर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनिधियों, युवाओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं समाजसेवियों ने मिलकर ऐसा वातावरण बनाया जहाँ “रक्तदान – जीवनदान” का संदेश हर हृदय में उतर गया। प्रत्येक रक्तदाता का सम्मान और धन्यवाद के शब्दों से अभिनंदन किया गया।यह आयोजन न केवल रक्तदान का प्रतीक रहा, बल्कि एकता, करुणा और जिम्मेदारी का जीवंत उदाहरण भी बना। सिंधौरी कला ने एक बार फिर साबित किया कि — जब इंसानियत पुकारती है, तो हमारे गाँव के लोग सबसे पहले आगे आते हैं, हर एक बूँद रक्त एक नई जिंदगी की कहानी कहती है।आज का दिन वास्तव में इस बात का प्रमाण बना कि सेवा ही सच्ची पूजा है, और रक्तदान सबसे पवित्र दान।

No comments