छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- ब्लॉक के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे कृषकों की विभिन्न समस्याओं के समाध...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- ब्लॉक के ग्राम पंचायत पचपेड़ी में बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे कृषकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान और मौसम संबंधी सटीक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित “Agripilot.Ai” वेदर स्टेशन का स्थापना एवं भूमिपूजन किया गया।इस अत्याधुनिक वेदर स्टेशन के माध्यम से किसान अब अपने मोबाइल फोन पर मिट्टी की आद्रता, तापमान, हवा का रुख, वर्षा का पूर्वानुमान और मौसम की अन्य जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे। यह सुविधा ग्राम पंचायत पचपेड़ी से लगभग पांच किलोमीटर की परिधि तक उपलब्ध रहेगी।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत पचपेड़ी के सरपंच श्री विनय साहू, उपसरपंच राकेश पटेल, पंचगण गिरजाशंकर साहू, भूपेंद्र साहू, टीकम साहू, संतोषी निषाद, ईश्वर साहू, धनराज यादव, वशिष्ठ साहू, लोमस साहू, खेमलाल साहू, कुमारी बाई, उमा साहू, रविकिरण साहू, योगिता यादव, योगेश्वरी साहू, हेमलता साहू, द्रोपदी साहू, उषा पटेल, शांति यादव, फुलेश्वरी साहू सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
ग्राम कृषि विभाग से ग्रामीण विस्तार अधिकारी केशद्र कुमार सोन, कल्याण सिंह ध्रुव, आदित्य मेश्राम, राखी प्रथम अरोरा, एवं Agripilot Ai के निदेशक एवं तकनीकी विशेषज्ञों की टीम विशेष रूप से उपस्थित रही।इसके साथ ही पंचायत सचिव गैंदलाल साहू, ऑपरेटर सरिता साहू, चपरासी राजेश यादव तथा ग्रामीणजन राजकुमार साहू, जगदीश साहू, पुना राम साहू, गंगा राम साहू, मोहिनी साहू, मोहन हीरा साहू सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए।यह पहल ग्राम पचपेड़ी के किसानों को वैज्ञानिक तरीके से खेती करने, जलवायु परिवर्तन की जानकारी समय रहते पाने और फसलों की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करेगी।




No comments