छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम में विगत 18 दिनों से जारी रास गरबा डांडिया महोत्सव का भव्य समापन सांस्कृतिक ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- स्वामी विवेकानंद इनडोर स्टेडियम में विगत 18 दिनों से जारी रास गरबा डांडिया महोत्सव का भव्य समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियों और आस्था-उत्साह से सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक एवं गरबा परिवार के संरक्षक अजय चंद्राकर, अध्यक्षता रंजना दीपेन्द्र साहू तथा विशिष्ट अतिथि विजय मोटवानी और रितिका यादव ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
विधायक अजय चंद्राकर ने अपने उद्बोधन में गरबा को धर्म, संस्कृति और परंपरा का संगम बताते हुए कहा कि यह आयोजन समाज में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी, सामाजिक समरसता और पारिवारिक वातावरण को सशक्त करता है। उन्होंने युवाओं को मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचने और कौशल आधारित क्षमता विकास की दिशा में अग्रसर होने की आवश्यकता बताई।
समारोह की अध्यक्षता कर रही पूर्व विधायक रंजना साहू ने मातृशक्ति की निर्णायक भूमिका और बालिका सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए गरबा परिवार समिति के 20 वर्षों से हो रहे धार्मिक आयोजन की सराहना की।गरबा परिवार समिति के सचिव प्रसन्न नायडू ने बताया कि इस वर्ष भी अहमदाबाद के अंतरराष्ट्रीय कोरियोग्राफर सन्नी गिल और उनकी टीम ने 300 प्रतिभागियों को गरबा नृत्य का गहन प्रशिक्षण दिया। नवरात्रि की पंचमी और अष्टमी को दीप गरबा विशेष आकर्षण रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने मां ज्वालादेवी और मां अंबे की उपासना दीपों की रोशनी में की।इस अवसर पर रायपुर के एमच्योर ताइक्वांडो दल ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा के गुर सिखाए। वहीं विशेष अतिथि जगदलपुर की मिस टीन इंडिया पंक्ति बेदरकर ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया और मंच पर कैटवॉक कर युवाओं को नए कैरियर विकल्पों की जानकारी दी।गीतांजली संगीत महाविद्यालय की नन्हीं बालिकाओं सहित प्रतिभागियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
महिला वर्ग में – श्वेता चंद्राकर प्रथम, ओमिन यादव द्वितीय, पूनम पाण्डेय तृतीय,
किशोरी वर्ग में – शिवांगी साहू प्रथम, श्वेता पाण्डेय द्वितीय, अंजली ध्रुव तृतीय,
पुरुष वर्ग में – खुमेन्द्र साहू प्रथम, अमन शर्मा व गौरव देवांगन द्वितीय तथा धनंजय साहू तृतीय रहे।
विशेष पुरस्कार – मीनाक्षी कन्नौजे और आकर्षी गोयल को प्रदान किए गए। सांत्वना पुरस्कार अनेक प्रतिभागियों और सभी नन्हे बच्चों को दिए गए।गरबा आयोजन समिति की पुष्पा तिवारी, कशिश जेठानी, प्रतिमा पिल्लै, वीणा खत्री, भारती सुंदरानी, संगीता श्रीवास्तव, सरिता देवांगन सहित अनेक सदस्यों ने सफल आयोजन में भूमिका निभाई।भारी बारिश के बावजूद गरबा प्रांगण में हजारों की संख्या में नगरवासी शामिल हुए और भक्ति-उत्साह के साथ गरबा का आनंद लिया।




No comments