छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भखारा:- शक्ति उपासना के पावन पर्व नवरात्र एवं दशहरा-विजयदशमी के अवसर पर नव युवक मित्र मंडली जोरातराई के युवाओं द्वा...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
भखारा:- शक्ति उपासना के पावन पर्व नवरात्र एवं दशहरा-विजयदशमी के अवसर पर नव युवक मित्र मंडली जोरातराई के युवाओं द्वारा महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया गया। धार्मिक मान्यतानुसार प्रसाद को अमृत तुल्य माना जाता है, जिसे पाकर श्रद्धालु स्वयं को धन्य समझते हैं।इस अवसर पर मित्र मंडली के युवाओं ने गांव के मुख्य चौक पर सभी वर्ग के लोगों को प्रसाद वितरण किया। देवी आराधना और भक्ति भावना के बीच सेवा के इस पुण्य कार्य से वातावरण भक्ति एवं उत्साह से भर गया। दुर्गा विसर्जन व दशहरा पर्व के अवसर पर स्वल्पाहार एवं महाप्रसाद का आयोजन कर युवाओं ने अपने सेवा भाव को साकार किया और देवी मां से सबके जीवन की मंगल कामना की।
महाप्रसादी वितरण में गांव के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और प्रसाद का आनंद लिया। इस आयोजन में मित्र मंडली के सदस्य कुणाल साहू, सौरव पाल, ओकेश निषाद, लक्की साहू, जीतू राम साहू, गोविंद साहू, त्रिवेंद्र साहू, अभिषेक साहू, हितेश साहू, धर्मेंद्र सारथी, भोज निषाद, महेंद्र डान, ओमप्रकाश साहू, पवन साहू, थानु निषाद एवं राजेश निषाद का विशेष सहयोग रहा।




No comments