छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरुद:- ग्राम भैंसमुंडी में ग्रामीण साहू समाज द्वारा दिवाली मिलन समारोह का आयोजन सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में किया गया। ...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरुद:- ग्राम भैंसमुंडी में ग्रामीण साहू समाज द्वारा दिवाली मिलन समारोह का आयोजन सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव-निर्वाचित तहसील साहू समाज अध्यक्ष कृष्णकांत साहू रहे। अपने उद्बोधन में श्री साहू ने समाज की अधिष्ठात्री माता कर्मा के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि माता कर्मा का जीवन दया, सेवा, परोपकार, भक्ति और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि माता कर्मा हमें सिखाती हैं कि सच्ची भक्ति वही है जो ईश्वर के साथ-साथ समाज में एकता और समानता का संदेश दे। व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है और सकारात्मक कर्म ही भविष्य का निर्माण करते हैं।
कार्यक्रम में तहसील उपाध्यक्ष लेखराम साहू, संगठन सचिव कुलदीप साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष हरीनारायण साहू, निवर्तमान अध्यक्ष पोषण साहू, जागेश्वर साहू, गौतम साहू, सनत साहू, सोम साहू, तरुण साहू सहित समाज के ग्रामीण पदाधिकारी और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे। माताओं द्वारा पारंपरिक सुवा नृत्य के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम का मंच संचालन लखन लाल साहू ने किया तथा अंत में अध्यक्ष द्वारा सभी अतिथियों व ग्रामीण जनों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।




No comments