छत्तीसगढ़ कौशल न्युज कुरूद:- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोरातराई एवं प्राथमिक शाला जोरातराई में शिक्षक गुणवत्ता कार्यक्रम का सफल आयोजन कि...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
कुरूद:- शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जोरातराई एवं प्राथमिक शाला जोरातराई में शिक्षक गुणवत्ता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शासन के निर्देशानुसार कक्षा पहली से आठवीं तक संचालित किया गया, जिसमें बच्चों ने शिक्षा गुणोत्तर कार्यक्रम के अंतर्गत पढ़ाई-लिखाई, अंग्रेजी बोलने, गणितीय प्रश्नों के हल करने तथा विभिन्न विषयों की जानकारी प्रस्तुत की।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ अपना परिचय देते हुए अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। पूर्व माध्यमिक शाला की टीम लीडर श्रीमती उषा साहू एवं प्राथमिक शाला जोरातराई के टीम लीडर श्री संतराम साहू ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया।
इस अवसर पर पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकगण.... संतोष साहू, श्री उत्तम ध्रुव, श्री राजेंद्र साहू, श्री प्रीतेश शर्मा, श्री नंदकुमार देवांगन तथा प्राथमिक शाला के शिक्षकगण ...श्रीमती पुष्पा ठाकुर, श्री प्रहलाद सोनकर, श्री महेंद्र साहू एवं श्री होचन्द डंडे — उपस्थित रहे।कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। गांव की पलक समिति की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। साथ ही ग्राम के जनप्रतिनिधियों में सरपंच श्रीमती पूर्णिमा साहू, ग्राम पटेल महेंद्र साहू, मानक लाल साहू, मानसिंह साहू, शैलेंद्र निर्मलकर, गोपाल बंदे, रविंद्र सेन, श्रीमती नीलम निर्मलकर, श्रीमती देवकुमारी साहू, श्रीमती ममता देवांगन, श्रीमती यामिनी यादव, श्रीमती भारती साहू, टिकेश साहू, जागेश साहू, श्रीमती यमुना साहू, श्रीमती यामिनी साहू, श्रीमती धनबाई साहू, मनीष साहू, श्रीमती भुवनेश्वरी साहू एवं श्रीमती रूखमणी निषाद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।शिक्षक गुणवत्ता कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अभिव्यक्ति क्षमता एवं विषयगत समझ को बढ़ाने की दिशा में यह पहल सराहनीय रही।




No comments