छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी: - आज कृषि विज्ञान केंद्र संबलपुर में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भर मिशन का शुभारंभ पूस...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- आज कृषि विज्ञान केंद्र संबलपुर में प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना एवं दलहन आत्मनिर्भर मिशन का शुभारंभ पूसा, नई दिल्ली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से संपन्न हुआ। इसी क्रम में जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री नेहरू राम निषाद उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कृषक नेता लाला राम चंद्राकर, श्रीमती सिंधु बैंस, श्री विजय जांगड़े, कृषि वैज्ञानिक डॉ. अमित, कृषि विभाग के संचालक मोनिश साहू, कृषि विशेषज्ञ मनीषा खपड़े, हरिओम साहू एवं हंसराज साहू सहित कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारी-कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।कार्यक्रम में किसानों को नवीन कृषि तकनीकों, योजनाओं और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया गया। बड़ी संख्या में कृषक बंधु उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।




No comments