Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग :

latest

जोरातराई स्कूल में छात्राओं को मिला सशक्तिकरण का तोहफा...नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम संपन्न

  छत्तीसगढ़ कौशल न्युज  कुरूद:- ग्राम जोरातराई (अ) स्थित शासकीय विद्यालय में बालिकाओं के शैक्षणिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से नि:शुल्क सरस्वती...

 

छत्तीसगढ़ कौशल न्युज 

कुरूद:- ग्राम जोरातराई (अ) स्थित शासकीय विद्यालय में बालिकाओं के शैक्षणिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 9वीं की पात्र 16 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई।

       कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा छात्राओं का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर की गई। मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत जोरातराई की सरपंच श्रीमती पूर्णिमा साहू उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री रामस्वरूप साहू, पूर्व उपाध्यक्ष प्रकाश तारक, शाला विकास समिति अध्यक्ष बंशी लाल साहू, संतराम साहू, देवनारायण साहू, प्राचार्य श्रीमती रेणुका बारले सहित सभी शिक्षकगण सम्मिलित हुए।अतिथियों ने छात्राओं को साइकिल वितरण करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि साइकिल से न केवल छात्राओं की शिक्षा यात्रा सुगम होगी, बल्कि उनमें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन और छात्राओं के उत्साहपूर्ण सहभाग के साथ हुआ।

No comments