छत्तीसगढ़ कौशल न्युज भिलाई :- वरिष्ठ नागरिकों सहित आम नागरिकों को साइबर अपराधियों के षड़यंत्र से बचाने के लिए भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के ...
भिलाई:- वरिष्ठ नागरिकों सहित आम नागरिकों को साइबर अपराधियों के षड़यंत्र से बचाने के लिए भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के द्वारा 18 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे सियान सदन हाउसिंग बोर्ड भिलाई में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ साइबर अपराधियों के षड़यंत्र एवं धोखाधड़ी से बचने के गुर बताएंगे।
उक्त जानकारी देते हुए भिलाई वरिष्ठ नागरिक महासंघ के अध्यक्ष घनश्याम कुमार देवांगन ने बताया कि आजकल साइबर अपराधियों के द्वारा आए दिन लोगों के साथ आनलाईन धोखाधड़ी कर धन लूटने की घटनाएं सामने आ रही है। इनमें ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक भी साइबर अपराधियों के निशाने पर रहते हैं और वे षड़यंत्र का शिकार होकर अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई सहित लाखों रुपए गंवा बैठते हैं। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिकों एवं आम नागरिकों को साइबर अपराधियों के षड़यंत्र एवं धोखाधड़ी से बचाने के लिए एसएसपी विजय अग्रवाल के नेतृत्व में दुर्ग जिला पुलिस के द्वारा साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सावधान किया जा रहा है। यह कार्यशाला भी इसी अभियान का हिस्सा है।
महासंघ के पदाधिकारियों ने समस्त वरिष्ठ नागरिकों सहित आम नागरिकों से अनुरोध है किया है कि उक्त महत्वपूर्ण कार्यशाला में उपस्थित होकर साइबर फ्राड एवं धोखाधड़ी से बचाव हेतु आवश्यक जानकारी प्राप्त करें और सुरक्षित रहें।




No comments