छत्तीसगढ़ कौशल न्युज धमतरी:- प्राथमिक सहकारी समिति दोनर के उपकेंद्र झूरानवागांव में वर्ष 2025-26 के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का विधिवत श...
छत्तीसगढ़ कौशल न्युज
धमतरी:- प्राथमिक सहकारी समिति दोनर के उपकेंद्र झूरानवागांव में वर्ष 2025-26 के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का विधिवत शुभारंभ पूजा-अर्चना के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं अ.पि.व. छत्तीसगढ़ शासन के अध्यक्ष नेहरू निषाद ने धान खरीदी प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों को उनकी मेहनत का उचित दाम दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी किसानों की मेहनत का सही मूल्य दिलाने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्रों में बेहतर तौल व्यवस्था और पारदर्शी भुगतान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित तिथियों पर धान विक्रय करें और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं। निषाद ने कहा..जब किसान समृद्ध होंगे, तभी छत्तीसगढ़ समृद्ध होगा।
कार्यक्रम में केशव साहू उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत धमतरी, हेमंत चंद्राकर मंत्री, भाजपा जिला धमतरी, रामखिलावन चंद्राकर प्रा. अधिकारी, संतोष बल्ला चंद्राकर (उपाध्यक्ष, भाजपा मंडल) तथा जगरानी एक्का नोडल अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।इसके अलावा सरपंच फलेंद्र साहू, रूपचंद साहू, प्रेमनारायण साहू, टीकाराम साहू, डेरहू साहू, योगेश साहू, रामचरण सोनी, तोरण साहू, पारसमनी साहू, डोमन साहू, हंछा साहू, शरण साहू, यादराम साहू, प्रभुराम साहू सहित झूरानवागांव, बारना, सिवनीखुर्द और सेमरा बी के बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।शुभारंभ के साथ ही केंद्र में धान तौल प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई, जिससे किसानों में उत्साह का माहौल रहा।




No comments